ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / विधायक रिकेश सेन जी का व्यवहार गली के गुंडा जैसा-लालचंद वर्मा, कांग्रेस महामंत्री

विधायक रिकेश सेन जी का व्यवहार गली के गुंडा जैसा-लालचंद वर्मा, कांग्रेस महामंत्री

भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई के पार्षद एमआई सी मेंबर एवं जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री लालचंद वर्मा ने कहा कि कुरूद नकटा ( स्वर्गीय देवदास बंजारे जी) तालाब के नाम को विधायक रिकेश सेन जी के द्वारा बदलने के बयान को लेकर कुरूद निवासी विधायक निवास मिलने पहुंचे ।कुरूद गांव के निवासियों से, बातचीत के दरमियान विधायक अचानक आक्रोशित हो जाते हैं,तिलमिला जाते हैं और मारने की नियत से छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के जिला उपाध्यक्ष चेतन चंद्राकर जी के कंधे को ठोकते है और जबड़े को पकड़ लेते हैं।

विधायक रिकेश सेन जी का यह दुर्व्यवहार गली के गुंडे जैसा प्रतीत होता है। जो बहुत ही निंदनीय है। क्षेत्र की जनता अपनी समस्या को लेकर विधायक के पास नहीं जाएंगे तो और किसके पास जाएंगे और विधायक यदि अपने क्षेत्र को लोगों से मिलकर ऐसे ही आक्रोशित होंगे, मतलब विधायक के अन्दर सहन शीलता नहीं है, संयमित नहीं है। विधायक जी केवल और केवल चापलूसी करने वाले लोगों को ही पसंद करते हैं। लगता है विधायक रिकेश सेन जी को सत्ता का अहंकार हो गया है।

मगर रिकेश सेन जी को ये ध्यान होना चाहिए कि जनता की वोट से विधायक बने है। इसलिए विधायक जी अहंकार त्याग कर जनता की सेवा करें,सम्मान करें। जनता सब देख रही है, जनता पद प्रतिष्ठा देना जानती है, तो लेना भी जानती है।

About jagatadmin

Check Also

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़।

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़। दो फर्जी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *