ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / गरबा नाच के दौरान दो पक्षो मे खुनी भिड़ंत, तीन युवको पर चाकू से हमला, दो की हालत गंभीर, एक नाबालिक सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

गरबा नाच के दौरान दो पक्षो मे खुनी भिड़ंत, तीन युवको पर चाकू से हमला, दो की हालत गंभीर, एक नाबालिक सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग। प्रार्थी सुनील धृतलहरे निवासी न्यु खुर्सीपार का रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 12.10.2024 के रात्रि मे प्रार्थी अपने मोहल्ले की समिति मा वैष्णो मित्र मंडल के सदस्यो के साथ पंडित नेहरू स्कुल में गरबा कार्यक्रम देख रहे थे उसी दौरान रात करीबन 10:30 बजे गरबा कार्यक्रम बंद करवा रहे थे उसी समय जुगनू ऊर्फ हरिशंकर, लोकेश्वर सोनवानी व कृष्णा शर्मा ऊर्फ बैगा आये और गरबा कार्यक्रम को क्यो बंद करवा रहे हो, हम लोग नाचेंगे गाना बाक्स बजाओ बोले तब प्रार्थी बोला रात अधिक हो गया है बंद करने का समय हो गया है अब नही बजायेंगे बोलने पर जुगनू उग्र होकर सामान मार दूंगा धमकी देते हुए प्रार्थी का हत्या करने की नीयत से अपने जेब से धारदार चाकू निकाला और प्रार्थी के दाहिने सीने के नीचे मार दिया जिससे खून निकलने लगा तब प्रार्थी के साथी राहुल केसरवानी और आकाश चौहान बीच बचाव करने आये तब जुगनू का साथी लोकेश्वर सोनवानी ने अपनी जेब से धारदार चाकू निकालकर आकाश चौहान के नाभी के नीचे गुप्तांग के पास मार दिया जिससे खून निकलने लगा उसी दौरान जुगनू का दुसरा साथी कृष्णा शर्मा ऊर्फ बैगा बीच बचाव करने आये प्रार्थी के साथी राहुल केसरवानी को दाहिने कमर के उपर चाकू मार दिया जिससे खून निकलने लगा, और वे लोग कहने लगे कि यदि तुम लोग रिपोर्ट लिखाओगे तो तुम तीनो को जान से खतम कर देगें उसके बाद जुगनू लोकेश्वर सोनवानी व कृष्णा शर्मा ऊर्फ बैगा वहां से भाग गये। कि सूचना वरिष्ठ अधिकारियो को दी गई जिस पर वरिष्ठगण  पुलिस श्रीमान पुलिस अधीक्षक  दुर्ग श्री जितेन्द्र शुक्ला के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुखनंदन राठौर, एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री हरिश पाटिल द्वारा हत्या का प्रयास सबधी धाराओं के तहत कार्यवाही करने निर्देशित करने पर थाना प्रभारी श्री अम्बर सिंह भारद्वाज हमराह टीम कार्यवाही करते हुए थाना खुर्सीपार पुलिस मुर्तजर को शासकीय अस्पताल सुपेला ले जाया गया जिसे शंकराचार्य अस्पताल जुनवानी रिफर करने पर शकरा चार्य अस्पताल मे भर्ती कराया गया मुर्तजरर सुनील घृतलहरे को ईलाज पश्चात छुट्टी दे दी गई। खुर्सीपार पुलिस व एसीसीयू टीम आरोपी धर पकड हेतु आरोपीगणो के लोकेशन लेकर सकुनत एवं मिलने के सभी संभावित स्थानो पर दबिश देकर घेराबंदी कर हरिशंकर यादव उर्फ जुगनु, कृष्णा शर्मा उर्फ बैगा तथा एक विधी से संघर्षरत बालक को पकड कर थाना लाया गया जिसे पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया आरोपी 1. हरिशंकर यादव उर्फ जुगनु पिता मंशाराम यादव उम्र 23 वर्ष निवासी दुर्गा मंदिर वार्ड 51 बाबा चौक खुर्सीपार 2. कृष्णा शर्मा उर्फ बैगा पिता भरत शर्मा उम्र 21 वर्ष निवासी दुर्गा मंदिर जोन 03 खुर्सीपार को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया एवं विधि से संघर्षरत बालक का सामाजिक पृष्टभूमि तैयार कर माननीय किशोर न्याया बोर्ड दुर्ग पेश किया गया है।

उक्त कार्यवाही में थाना खुर्सीपार से निरीक्षक श्री अम्बर सिंह सउनि इलिजाबेथ कुजुर आरक्षक हेमत साहू, हर्षकांत देवांगन, चंद्रभान चौहान, अमन शर्मा, सुभाष यादव, पंकज सिंह, तेज प्रकाश एवं एसीसीयू प्रभारी श्री तापेश्वर नेताम आरक्षक राकेश अन्ना, गुनीत निर्मलकर, रिन्कू सोनी भावेश पटेल की विशेष भूमिका रही।

About jagatadmin

Check Also

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़।

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़। दो फर्जी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *