ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ का उपाध्यक्ष बनने पर सांसद विजय बघेल का जोरदार स्वागत पत्रकारों ने किया, ‘‘इस स्वागत सम्मान का हमेशा कृतज्ञ रहुॅगा’’ – विजय बघेल

छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ का उपाध्यक्ष बनने पर सांसद विजय बघेल का जोरदार स्वागत पत्रकारों ने किया, ‘‘इस स्वागत सम्मान का हमेशा कृतज्ञ रहुॅगा’’ – विजय बघेल

दुर्ग : दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल को छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. केंद्र में विदेशी मामलों के कमेटी में बतौर सदस्य विजय बघेल को नियुक्त किया गया है. इस नई जिम्मेदारी को लेकर मंगलवार को दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल का भिलाई में अभिनंदन किया गया. न्यू प्रेस क्लब ऑफ भिलाई के सदस्यों ने सुपेला के एक निजी होटल में सांसद विजय बघेल को जोरदार स्वागत किया.

विजय बघेल का किया गया सम्मान : दुर्ग सांसद विजय बघेल को छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष बनने पर न्यू प्रेस क्लब ऑफ भिलाई के पदाधिकारी और सदस्यों ने बधाई व शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर विजय बघेल को श्रीफल और सवाल देकर उनका स्वागत और सम्मान किया गया. कार्यक्रम में पत्रकारों के बीच पहुंचकर सांसद विजय बघेल ने कहा, छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष पद मिलने के बाद भिलाई के पत्रकारों के द्वारा मुझे सम्मानित किया गया, इसके लिए पत्रकार बंधुओ को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं. सदा पत्रकार और हमारा संबंध बना रहे ईश्वर से यही कामना करता हूं.

छत्तीसगढ़ में खेल को आगे ले जाने के लिए हम पूरी टीम भावना के साथ काम करेंगे. छत्तीसगढ़ में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है. प्रदेश के खिलाड़ी ओलंपिक में अपना बेहतर प्रदर्शन करे, इस दिशा में पहल की जाएगी. खिलाड़ी मेडल जीत कर लाएं, देश और राज्य का नाम रोशन करें, यही हमारा लक्ष्य है. : विजय बघेल, सांसद, दुर्ग लोकसभा

दुर्ग सांसद विजय बघेल स्वयं कबड्डी के राष्ट्रीय खिलाड़ी रह चुके हैं. खेल के प्रति उनकी गहरी रुचि रहती है. समय समय पर विभिन्न खेल के राष्ट्रीय आयोजन करने में वह अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. इसलिए उम्मीद की जा रही है कि सांसद विजय बघेल के छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष बनने पर प्रदेश को लाभ होगा.

About jagatadmin

Check Also

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़।

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़। दो फर्जी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *