ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / रॉड,चाकू,डंडे से हमले में युवक को आई गंभीर चोट,पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

रॉड,चाकू,डंडे से हमले में युवक को आई गंभीर चोट,पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

BHILAI; उतई चौक के पास गणेश उड़िया नाम के लड़के उसके कुछ साथियों ने गौतम कन्नौज नाम के लड़के को रॉड,चाकू और डंडे से मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचा था जिस पर से थाना कोतवाली में धारा 307,34 का अपराध पंजीबद्ध करया   गया था मारपीट के संबंध में एक वीडियो वायरल हुआ था जिस वीडियो में गणेश उड़िया आपसी रंजिश की वजह से गौतम कन्नौज को रॉड से उसके सीने में मारते हुये दिख रहा है इसके अलावा एक जो आरोपी था वह उसको सर में पीछे तरफ डंडे से मारा था  जो नाबालिक लड़का है|

उसने यह वीडियो बनाया था मारपीट करने के बाद में आरोपी जो उसी के मोहल्ले के जो लड़के हैं उन लड़कों के साथ में गाड़ी में बैठकर भाग गए थे सभी आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गई है जिसमें आठ बालिक हैं और एक नाबालिक है सभी आरोपियों को घटना के 6 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया और रिमांड पर भेजने की तैयारी की जा रही है घटना में प्रयुक्त रद्द चाकू स्टिक डंडा और गाड़ियां जपती की जा रही है|

About jagatadmin

Check Also

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़।

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़। दो फर्जी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *