ताज़ा खबर
Home / दुर्ग भिलाई / भिलाई मैराथन में हिस्सा लेने के लिए फॉर्म भरना हो गया हैं शुरू

भिलाई मैराथन में हिस्सा लेने के लिए फॉर्म भरना हो गया हैं शुरू

भिलाई : 8 अक्टूबर, 2023 को बहुप्रशिक्षित भिलाई मैराथन कार्यक्रम में हमारे साथ जुड़ने के लिए। यह कार्यक्रम फिट भिलाई मुहिम के अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है, जिसका आयोजन ‘दुर्ग जिला ओलिंपिक एसोसिएशन’ द्वारा किया जाएगा।
हमारा वादा है कि इस कार्यक्रम में शामिल होकर आपका दिन फिटनेस और मौज-मस्ती से भरपूर हो जाएगा।

कार्यक्रम की मुख्य बातें :
भाग लेने वाले प्रतिभागियों के समर्पण और कड़ी मेहनत का अच्छा प्रतिफल मिलेगा। चार आयु वर्ग श्रेणियों में महिला/पुरुष विजेता को पुरस्कार वितरित किये जाएंगे, जिनमें दी जाने वाली राशि कुछ इस प्रकार होगी:
पहला पुरस्कार: ₹ 21,000
दूसरा पुरस्कार: ₹ 11,000
तीसरा पुरस्कार: ₹ 6,000
इसी के साथ ही 300 से अधिक सांत्वना पुरस्कार भी वितरित किए जायेंगे।

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSeG6IwEpgGphex7SVhdMmazH5uN9kLWGSQDZ_pIW5RsK4R0pg/viewform

About jagatadmin

Check Also

मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण योजना अंतर्गत ज्ञानदीप एवं शिक्षा दूत हेतु कुल 15 शिक्षक-शिक्षिकाओं को किया गया अलंकृत

दुर्ग, 12 सितम्बर 2025/ शिक्षकीय ज्ञान प्रदान करने से बड़ा पुण्य कार्य कोई दूसरा नहीं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *