ताज़ा खबर
Home / दुर्ग भिलाई / बीमारियों के रोकथाम के लिए बनी रणनीति

बीमारियों के रोकथाम के लिए बनी रणनीति

कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे के निर्देशानुसार डाटा सेंटर दुर्ग में हरेश मण्डावी आयुक्त नगर पालिका निगम दुर्ग के द्वारा बैठक लिया गया। बैठक में डेंगू, मलेरिया, फायलेेरिया, एवं पिलिया एवं अन्य महामारी के संबंध में लक्षण एवं बचाव के उपाय से संबंधित दिशानिर्देश दिये गये। बैठक में डेंगू, मलेरिया एवं फायलेेरिया के मच्छरों के अण्डा, लार्वा, प्यूपा एवं मच्छरों के नष्टीकरण हेतु विस्तृत जानकारी दी गई। बैठक में बताया गया कि लार्वा, नष्टीकरण हेतु मोबील आईल, एवं डेंगू के लार्वा को नष्ट करने हेतु टेमीफास का प्रयोग करें। यह नगर निगम एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा घर-घर बाटी जा रही है। मच्छरों को मारने के लिए पूर्व में चिन्हाकिंत डेंगू प्रभावी क्षेत्रों में फागिंग का उपयोग किया जाये। कूलर को  डेंगू शुष्क दिवस के रूप में मनाया जाना सुनिश्चित किया गया। सर्वे टीम द्वारा घर-घर जाकर कूलर, पानी टंकी, पशु-पक्षी के पानी पीने का बर्तन, फ्रिज-ड्रे, फूलदान, गमले, नारियल का खोल एवं टूटे हुए बर्तन व टायर आदि में जमा पानी की जांच कर लार्वा नष्टीकरण हेतु टेमीफास दवाई का उपयोग करें।

मलेरिया, फायलेरिया एवं डेंगू मुक्त बनाये जाने का संकल्प लिया गया। इस बैठक में आयुक्त  मण्डावी के द्वारा पानी के बर्तनो एवं टंकी को ढक कर रखने, फूल अस्तीन के कपडे़ पहन्ने एवं मच्छरदानी का नियमित प्रयोग करने एवं लोगों को जागरूकता फैलाने को कहा गया। जिससे दुर्ग जिला मलेरिया व डेंगू मुक्त हो सके। बैठक में जिला मलेरिया अधिकारी  सीबीएस बंजारे नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी एवं जिला मलेरिया कार्यालय के समस्त कर्मचारी बैठक में उपस्थित थे। जिसमें राज्य के किट विज्ञान शास्त्री एवं राज्य सलाहकार सुबोध शर्मा रायपुर से एवं रितीका सोनवानी, जिला महामारी विशेषज्ञ दुर्ग एवं संजीव दुबे, शहरी कार्यक्रम प्रबंधक भी उपस्थित रहे।

About jagatadmin

Check Also

मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण योजना अंतर्गत ज्ञानदीप एवं शिक्षा दूत हेतु कुल 15 शिक्षक-शिक्षिकाओं को किया गया अलंकृत

दुर्ग, 12 सितम्बर 2025/ शिक्षकीय ज्ञान प्रदान करने से बड़ा पुण्य कार्य कोई दूसरा नहीं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *