ताज़ा खबर
Home / दुर्ग भिलाई / रिसाली निगम को टाउनशिप की तरह बनाने की योजना

रिसाली निगम को टाउनशिप की तरह बनाने की योजना

भिलाई। टाउनशिप की तरह रिसाली निगम क्षेत्र को हरा भरा करने की कवायद शुरू हो गया है। रिसाली निगम आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे ने अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने पौधारोपण करने स्थल निरीक्षण कर आवश्यक तैयारी के निर्देश दिए हैं।  प्लांटेंशन करने जगह का अभाव है। यही वजह है कि क्षेत्र को हरा भरा करने तालाब पार, गार्डन और गोठान को हरा-भरा करने के लिए योजना तैयार किया जा रहा है। आयुक्त ने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए हैं कि खुले स्थान पर पौध रोपण करने के पूर्व ही फैंसिंग या फिर ट्री गार्ड की व्यवस्था अनिवार्य रूप से कर लिया जाए।बैठक में नोडल अधिकारी रमाकांत साहू, कार्यपालन अभियंता सुशील कुमार जैन, उपअभियंता एसके सिंह भदौरिया, हिमांशु कावड़े, अखिलेश गुप्ता, डिगेश्वरी चंद्राकर, उमयंती ठाकुर, अमन साहू व गोपाल सिन्हा आदि उपस्थित थे।

फलदार पौधों से होगी आमदानी

आयुक्त ने निर्देश दिए हैं कि गोठान, कचरा पृथककरण सेंटर में फलदार पौधा रोपण किया जाए। जिससे महिला स्वसहायता समूह को आमदानी हो सके। कौन से स्थान में कौन सा पौधा लागाया जाए इसके लिए अधिकारियों को उद्यानिकी विभाग से मदद लेने कहा है।  कि पौधा रोपण करने समय का बड़ा महत्व है। इसलिए वे सारी तैयारी अभी से करना शुरू कर दें। रिसाली निगम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले शैक्षणिक संस्थानों को सूचीबद्घ कर पौध के लिए डिमांड लेने के निर्देश भी दिए है। नोडल अधिकारी रमाकांत साहू ने निर्देश दिए है कि निगम के अधिकारी पौध रोपण करने स्वयंसेवी संगठन व नागरिकों को प्रेरित करें। घरों के सामने खाली जगह पर पौधा लगाने के इच्छुक व्यक्तियों को निगम मुफ्त पौध उपलब्ध कराएगा।

About jagatadmin

Check Also

मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण योजना अंतर्गत ज्ञानदीप एवं शिक्षा दूत हेतु कुल 15 शिक्षक-शिक्षिकाओं को किया गया अलंकृत

दुर्ग, 12 सितम्बर 2025/ शिक्षकीय ज्ञान प्रदान करने से बड़ा पुण्य कार्य कोई दूसरा नहीं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *