कंट्रोल रूम से लोगों को मिल रही है राहत

जिला कांग्रेस कमेटी भिलाई द्वारा बनाए कंट्रोल रूम से लोगों को काफी राहत मिल रही है। ज्यादातर मरीज आक्सीजन बेड के लिए फोन कर रहे हैं। सभी को बेड उपलब्ध कराया जा रहा है।

कुछ लोग जानकारी के अभाव में भटक रहे थे और कहीं एडमिट नहीं हो पा रहे थे। ऐसे लोगो को प्रथम उपचार हेतु शास्त्री अस्पताल सुपेला व चंदूलाल चंद्राकर अस्पताल कचांदूर में एडमिट करवाया गया। वेंटिलेटर के लिए जिनका फोन आ रहा है उन्हें प्राइवेट अस्पताल में दिलाने का प्रयास किया जा रहा है।

लगभग 12 लोगों को वेंटिलेटर दिलाया गया, जिनका उपचार जारी है। कंट्रोल रूम में मुकेश चंद्रकार के सदस्य होने से मरीजो को बहुत लाभ मिल रहा है।

जिला कांग्रेस कमेटी के कंट्रोल रूम की स्थापना जिस दिन की गई थी, उस दिन चंद्रा मौर्या अंडरब्रिज को बेरिकेट्स से बंद कर दिया गया था। भिलाई इस्पात सयंत्र के कर्मचारी, मरीजों के परिजन व एम्बुलेंस को बहुत घूम कर जाना पड़ रहा था।

ये शिकायत आने पर कंट्रोल रूम के सदस्य जिला महामंत्री संदीप निरंकारी ने तत्काल दुर्ग एसपी प्रशांत ठाकुर से फोन पर बेरिकेट्स हटाने का निवेदन किया।  इसे गंभीरता से लेते हुए तत्काल बेरिकेट्स को हटवाकर अंडरब्रिज को खोल दिया।

कई मरीजों को घर में खाना भी पहुंचाने का प्रयास भी किया जा रहा है। इसकी व्यवस्था की जा रही है। कंट्रोल रूम में संदीप निरंकारी, अतुल साहू, मनीष जग्यासी, अमित जैन,  ,दीपक भाटिया, सुमित पवार,  आदि कार्यकर्ता उपस्थित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का फ्री में होगा वैक्सीनेशन-भूपेश बघेल
Next post 5736 सैंपल लिए गए, इनमें 1680 पॉजिटिव आए,30 फ़ीसदी से नीचे