


प्रार्थी शरद देवदास पिता संतोष देवदास उम्र 26 साल साकिन मीलपारा कब्रिस्तान के पिछे गौरव चैरा वार्ड क्र. 37 थाना सिटी का ेतवाली दुर्ग जिला-दुर्ग छ.ग. थाना उपस्थित हा ेकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिना ंक 30.06.2025 को प्रार्थी का दा ेस्त फा ेन करके बताया कि प्रार्थी के बड़े पापा का लड़का अमित देवदास उर्फ लेगन भागते हुए जिला अस्पताल दुर्ग आया है उसे बहुत चोट लगा हैं तब प्रार्थी जिला अस्पताल दुर्ग जाकर अमित देवदास स े पुछा कि क्या हुआ तब अमित देवदास ने प्रार्थी को बताया कि वह पुकार की बाईक को दो दिन स े अपने पास रखा था वापस करने के लिय े रात्रि लगभग 11ः00 बजे सीता राईस मील के पास गया तब पुकार अपने दोस्तो के साथ खड़ा हुआ था बाईक की चाबी का े वापस कर रहा था तभी पुकार इतने दिन बाद वापस ला रहा हैं बोलकर मां-बहन की अश्लील गाली देत े हुए पुकार एवं उसके साथी माछी उर्फ मुकेश साहू एवं अन्य जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का से मारपीट करत े हुए हत्या करने की नियत स े धारदार वस्त ु स े मारकर गंभीर चोट पहुंचाये हैं, तब वहां से भागकर जिला अस्पताल दुर्ग आ गया, जहा ँ डा ॅक्टर के द्वारा ईलाज हेत ु भर्ती किये हैं बताने पर थाना आकर रिपोर्ट कर रहा हूं। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सिटी का ेतवाली दुर्ग में अपराध क्रमा ंक 306/2025, धारा 109, 296, 351(3), 115(2), 118(1), 3(5) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान त्वरित कार्यवाही करत े हुए प्रकरण के आरोपी का पता तलाश कर पकड़कर कड़ाई से पूछताछ करन े पर उक्त घटना दिनांक का े ज ुर्म करना स्वीकार किय े तथा घटना में प्रय ुक्त चाकू को आरा ेपी के पेश करने पर जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है। आरोपीगण का े विधिवत ् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में माननीय न्यायालय पेश किया जाता है। उक्त कार्यवाही में उपुअ ममता अली शर्मा , प्र.आर. शहिद खान की सराहनीय योगदान रहा। क्र. आरोपी का नाम 01. मुकेश कुमार साहू उर्फ माछी पिता विष्णु प्रसाद साहू उम्र 33 साल निवासी मिलपारा बाम्ब े राईस मिल के पीछे दुर्ग 02. पुकार यादव पिता पुरूषोत्तम यादव उम्र 19 साल निवासी मिलपारा वार्ड क्र. 38 राज ेन्द्र साहू के घर के पीछे दुर्ग 03. एक विधि से संघर्षरत् बालक


