ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / दीगर प्रांत से शराब तस्करी करने वाले शातिर तीन शराब तस्कर गिरफ्तार

दीगर प्रांत से शराब तस्करी करने वाले शातिर तीन शराब तस्कर गिरफ्तार

नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान मुखबीर से सूूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति इनोवा कार में मध्य प्रदेश से शराब लाकर बस्तर जगदलपुर में ब्रिकी करता है। सूचना पर टीम गठित कर स्मृतिनगर स्थित मनोहर चाय के बाजू में मेन रोड़ पर एक किराये के मकान में दबिश दिया गया , जहां पर शौर्य सिंह नामक व्यक्ति मिला जिसके पास इनोवा कार CG 07 AX 8919, एक कार टोएटा DL 7 CG 6675 में कुल 46 पेटी गोवा अंग्रेजी शराब बरामद किया गया । बरामद शराब के संबंध में पूछताछ किये जाने पर म.प्र. से लाकर लोहाण्डीगुड़ा बस्तर में ले जाकर ब्रिकी करना बताया । थाना सुपेला चौकी स्मृति नगर में अपराध क्रमांक 654/2025 धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया है।

-0-
शराब तस्करी करने वालों पर नकेल कसने हेतु END TO END कार्यवाही करते हुए आरोपी शौर्य सिंह को पुलिस के द्वारा सादी वर्दी में लांजी रोड़ काली माटी ले जाकर पूर्व की भांति शराब लेने हेतु फोन कराया गया तो रामनिवास राव काली माटी पास आया और इनोवा गाड़ी को देखकर पैसा एवं गाड़ी का चाबी लेने इनोवा के पास आया, जिसे पुलिस के द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया । अंधेरे का फायदा उठाकर उसके कुछ साथी भाग गए । रामनिवास रावत से पूछताछ करने पर शौर्य सिंह को शराब देने हेतु गाड़ी लेने आना बताया जिसे गिरफ्तार किया गया है ।

शौर्य सिंह को साथ लेकर कोण्डागांव के पास गये और पुलिस पार्टी के द्वारा इनोवा कार में 20 पेटी एप्पी फ्रीज को रख कर चादर से ढका गया था जिसे देखकर शराब खरीदी करने वाला तुलसी सेठिया इनोवा कार के पास आया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया । पूछताछ पर एक सप्ताह पूर्व शौर्य सिंह से 30 पेटी गोवा शराब खरीदी करना बताया जिसमें से 02 पेटी शराब को अपने घर में रखना बताया है जिसे जप्त किया गया है । गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक रिमांड में भेजा जा रहा है ।

उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक गुरूविन्दर सिंग संधु, प्रआर अनुप सिंह, आरक्षक सविन्दर सिंग, हर्षित शुक्ला, कमल परगनिहा, निरीक्षक तापेश नेताम सायबर थाना प्रभारी दुर्ग रेंज, थाना प्रभारी भानपुरी निरीक्षक हर्ष धुरंधर जिला बस्तर की उल्लेखनीय भूमिका रही ।

About jagatadmin

Check Also

सीन ऑफ क्राईम में फिंगरप्रिंट एवं फोटोग्राफी के महत्व के संबंध में कार्यशाला का आयोजन

आज दिनांक 19.07.2025 को पुलिस अधिकारी/कर्मचारी को सीन ऑफ क्राईम में फिंगरप्रिंट एवं फोटोग्राफी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *