


पुलिस कण्ट्रोल रूम, भिलाई में नवीन कानून एवं लघु अधिनियम की विवेचना के संबंध में वरिष्ठ आरक्षकों का चलाए जा रहे पांच दिवसीय प्रशिक्षण के दूसरे दिन वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी, एफएसएल यूनिट, भिलाई डॉ. मोहन पटेल व्दारा अपराध के घटनास्थल से भौतिक साक्ष्यों के संकलन एवं फोटोग्राफी के संबंध में व्याख्यान दिया गया। भौतिक साक्ष्यों के संकलन की बारीकियों को समझाया जाकर डेमो कराकर प्रशिक्षण दिया गया ।


