ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / CBI अधिकारी बन बुजुर्ग को किया 1 महीने तक डिजिटल अरेस्ट, ठगे 55 लाख

CBI अधिकारी बन बुजुर्ग को किया 1 महीने तक डिजिटल अरेस्ट, ठगे 55 लाख

भिलाई: देश-प्रदेश में दिनों दिन ऑनलाइन स्कैम के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। ये डिजिटल ठग आए दिन नए-नए तरीके खोज कर लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना रहे हैं और उनके पैसे लूट रहें हैं। ये ठग सोच समझ कर ऐसे लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं, जिन्हें इंटरनेट और टेकनॉलिजी की समझ थोड़ी कम है। ऐसे ही छत्तीसगढ़ के भिलाई शहर में डिजिटल अरेस्ट का मामला सामने आया है। जहां ठगों ने एक बुजुर्ग के लगभग 55 लाख उड़ा दिए ।

naidunia_image

मिली जानकारी के अनुसार ठगों ने एक बुजुर्ग को वीडियो काल पर फर्जी सीबीआइ अधिकारी बनकर ठगा है। अपराधियों ने बुजुर्ग से 2 करोड़ की मनी लांड्रिंग प्रकरण और गिरफ्तारी का भय दिखाकर 54 लाख 90 हजार रुपये ठग लिए। बुजुर्ग को लगातार एक महीने तक डिजिटल अरेस्ट किया गया था।

ऐसे बनाया शिकार

बता दें कि भिलाई निवास श्याम चंद्राकर के पास 29 अप्रैल को व्हाट्सएप वीडियो काल आया। कॉलर ने बताया कि वह सीबीआइ कार्यालय मुंबई से है। जांच एजेंसी को पता चला है कि मुंबई का नरेश गोयल नामक व्यक्ति केनरा बैंक का खाता संचालित कर रहा है। यह श्याम चंद्राकर का है, जिसे उसने पांच लाख में खरीदा है। दो करोड़ की मनी लांड्रिंग हुई है।

गए 54.9 लाख

ठगों ने यह भी दावा किया कि इस मामले में एक प्रकरण सुप्रीम कोर्ट में रहा है। इससे बचने के लिए रुपये मांगे। पीड़ित बुजुर्ग ने अपने आप को बचाने के लिए ठगों की बात मान ली और 54 लाख 90 हजार की ठगी का शिकार हो गया।

गौरतलब है कि सरकार और प्रशासन की ओर से साइबर ठगी को रोकने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए प्रशासन अगल-अलग तरीकों से लोगों को जागरुक करने की कोशिश कर रहा है। लेकिन बावजूद इसके ठगी के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। जो कि एक चिंता का विषय बनता जा रहा है। इंटरनेट का उपयोग करने वाले लोगों को और अधिक सतर्कता बरतने की जरूरत है। जिससे की वें इस तरह की ठगी से बच सके और अपनी सालों की मेहनत की कमाई को बचा सकें।

About jagatadmin

Check Also

सीन ऑफ क्राईम में फिंगरप्रिंट एवं फोटोग्राफी के महत्व के संबंध में कार्यशाला का आयोजन

आज दिनांक 19.07.2025 को पुलिस अधिकारी/कर्मचारी को सीन ऑफ क्राईम में फिंगरप्रिंट एवं फोटोग्राफी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *