ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / सूर्य कुंड में लगे सुशासन समाधान शिविर में 228 मांग और शिकायतें प्राप्त हुई।

सूर्य कुंड में लगे सुशासन समाधान शिविर में 228 मांग और शिकायतें प्राप्त हुई।

सुशासन समाधान शिविर 2025 में प्राप्त आवेदनों का निराकरण त्वरित रूप किया गया। शिकायत मिली थी कि घासीदास नगर सड़क नंबर 3 में नाली के ऊपर अतिक्रमण कर लिया गया है जिससे नाली जाम हो जाने से परेशानी हो रही है। पानी सड़क पर बह रहा है। प्रभारी अधिकारी मौके पर पहुंच के देखे तो शिकायत सही था तुरंत जेसीबी से अतिक्रमण को खाली करवाया गया। वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने समाधान शिविर में पहुंचकर के इस बात की तारीफ किये। उनका कहना था कि शान द्वारा सुशासन समाधान शिविर इसीलिए चलाया जा रहा है कि जिन समस्याओं का निराकरण तुरंत किया जा सके उसे तुरंत करना है। समाधान शिविर का उद्देश्य ही है की त्वरित निराकरण किया जाए। जो भी मांग एवं शिकायत के 228 नए आवेदन के आए हैं। उसको छांट करके शीघ्रतापूर्वक उसे पर कार्रवाई की जाए, जो मांग है निगम द्वारा निराकरण हो सकता तो करें, नहीं तो शासन को प्रपोज बना कर भेजें। जो भी आवश्यक मांग होगी शासन उसे पूरा करेगा। सभी विभाग के काउंटर पर जाकर के उन्होंने निरीक्षण किये। प्रत्येक व्यक्ति से जानकारी प्राप्त कर रहे थे। आठ गर्भवती महिलाओं को गोद भराई किया गया एवं पांच कुपोषित बच्चों को पोषण आहार किट प्रदान किया गया। गोद भराई के दौरान जवाहर नगर निवासी श्रीमती राधिका राहुल टंडन ने कहा यह मेरे जीवन का बहुत सुखद अवसर है जब इतने सारे लोग मिलकर के हमें शुभकामना दे रहे हैं। आगामी समाधान शिविर दिनांक 19 मार्च 2025 दिन सोमवार को सुबह 10:00 से शाम 5:00 तक राम जानकी मंदिर डोम शेड वार्ड क्रमांक 30 में आयोजित है। इसमें वार्ड क्रमांक 30 प्रगति नगर, वार्ड क्रमांक 31 मदर टैरेसा नगर, वार्ड क्रमांक 32 बैकुंठ धाम सुंदर नगर, वार्ड क्रमांक 33 संतोषी पारा, वार्ड क्रमांक 34 शिवाजी नगर के नागरिकगण आकर के अपने पूर्व में दिए गए आवेदनों के निराकरण के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। एवं अन्य नए आवेदन भी दे सकते हैं। शिविर के दौरान एमआईसी सदस्य नेहा साहू, पार्षद महेश वर्मा, पीयूष मिश्रा, संतोष मौर्या, मुकेश अग्रवाल, संदीप सेन, संजय सिंह, नोहर वर्मा जोन आयुक्त ऐशा लहरे, डॉ पियाम सिंह, अभियंता अरविंद शर्मा, अर्पित बंजारे, श्वेता वर्मा, जोन स्वास्थ्य अधिकारी अनिल मिश्रा, प्रभारी राजस्व अधिकारी शरद दुबे एवं सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

About jagatadmin

Check Also

सीन ऑफ क्राईम में फिंगरप्रिंट एवं फोटोग्राफी के महत्व के संबंध में कार्यशाला का आयोजन

आज दिनांक 19.07.2025 को पुलिस अधिकारी/कर्मचारी को सीन ऑफ क्राईम में फिंगरप्रिंट एवं फोटोग्राफी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *