ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / रेंज स्तरीय कार्यशाला का आयोजन : सीसीटीवी फुटेज संग्रहण, विश्लेषण एवं ई-साक्ष्य पर दी गई महत्वपूर्ण जानकारी।

रेंज स्तरीय कार्यशाला का आयोजन : सीसीटीवी फुटेज संग्रहण, विश्लेषण एवं ई-साक्ष्य पर दी गई महत्वपूर्ण जानकारी।

पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग श्री राम गोपाल गर्ग के निर्देशन में आज दिनांक को महात्मा गांधी कला मंदिर सिविक सेंटर भिलाई में माननीय न्यायालय में विचाराधीन प्रकरणों की मॉनिटरिंग, सीसीटीवी फुटेज संग्रहण, विश्लेषण एवं ई-साक्ष्य से संबंधित एक दिवसीय रेंज स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को तकनीकी पक्षों की सटीक जानकारी देना एवं विवेचना में गुणवत्ता सुधारना रहा।

कार्यशाला के मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज श्री रामगोपाल गर्ग ने विवेचना में आने वाली त्रुटियों एवं विवेचना पूर्ण होने के पश्चात माननीय न्यायालय में प्रकरणों की मॉनिटरिंग पर प्रकाश डालते हुए, सीसीटीवी फुटेज संग्रहण करने के संबंध में एवं विवेचना में एकत्र करने सहित ई-साक्ष्य की महत्ता को रेखांकित किया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को न्यायालय में विचाराधीन प्रकरणों की सटीक मॉनिटरिंग व उचित रिकॉर्ड संधारण के निर्देश दिए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री विजय अग्रवाल ने रेंज से आए अधिकारियों को कार्यशाला के विशेष बिंदुओं से अवगत करते हुए एवं कोर्ट आरक्षकों को उनके जिम्मेदारी को निष्ठा पूर्वक निभाने संबंधित कार्यशाला के विशेष पहलुओं के बारे में जानकारी दी।

सीसीटीवी फुटेज संग्रहण एवं विश्लेषण की तकनीकी जानकारी श्री आशुतोष दुबे द्वारा दी गई। उन्होंने विभिन्न प्रकार के सीसीटीवी कैमरों, हार्डडिस्क से फुटेज सुरक्षित निकालने, वीडियो बैकअप की सरल विधियों तथा सावधानियों के संबंध में विस्तार से बताया। सेवानिवृत्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अशोक जोशी ने थानों में विचाराधीन प्रकरणों से संबंधित सूचनाओं के सुरक्षित संधारण पर प्रकाश डाला साथ ही आरक्षक सागर, आरक्षक काशीनाथ एवं प्रधान आरक्षक चंद्रशेखर बंजीर द्वारा क्रमशः प्रकरणों की सूचना संधारण, ई साक्ष्य , सॉफ्टवेयर व अन्य विषयों पर प्रस्तुति दी गई।

इस अवसर पर रेंज के समस्त जिलों से आए अधिकारियों में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुखनंदन राठौर, श्री अभिषेक झा, नगर पुलिस अधीक्षक श्री सत्य प्रकाश तिवारी, श्री हरीश पाटिल, उप पुलिस अधीक्षक श्री सी.पी. तिवारी, श्रीमती शिल्पा साहू, श्री पनिक राम कुजूर, श्रीमती चित्रा वर्मा (बालोद), श्री राजेश बांगड़े, श्रीमती कौशल्या साहू, श्री विनय कुमार (बेमेतरा) सहित 250 से अधिक अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। संपूर्ण कार्यक्रम का समुचित संचालन एवं व्यवस्था रक्षित निरीक्षक दुर्ग श्री नीलकंठ वर्मा द्वारा किया गया।

About jagatadmin

Check Also

ऑपरेशन विश्वास के तहत् दुर्ग पुलिस पहुंची मरोदा स्कूल, अभिव्यक्ति एप का किया गया व्यापक प्रचार प्रसार

सहायक उपनिरीक्षक संगीता मिश्रा के द्वारा शाला परिसर में उपस्थित छात्र छात्राओं शिक्षक शिक्षिकाओं को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *