



दुर्ग। दुर्ग जिले में बोरी थाना अंतर्गत आमनेर नदी मे लगातार बारिश के कारण पानी का जल स्तर बढ़ने और बाढ़ आ जाने से कुछ स्कूली बच्चे फंस गए थे , जिसकी सूचना मिलने पर तत्काल कार्यवाही की गई, जहां SDRF दुर्ग की टीम को तुरंत रवाना किया गया। जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने बच्चों को सकुशल बाहर निकलकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। इसके पश्चात सभी बच्चों को उनके अभिभावकों को सौंप दिया गया है और सभी बच्चे सुरक्षित हैं।