



भिलाई-अग्रसेन जनकल्याण समिति के अध्यक्ष बंशी अग्रवाल एवं सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया कि महाराजा अग्रसेन जी की जयंती पर इस वर्ष समाज द्वारा भव्य आयोजन किये जायेंगे। यह पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा। इस अवसर पर 26 सितंबर को संध्या 6 बजे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा महाराज अग्रसेन जी की भव्य प्रतिमा का अनावरण एवम् नवनिर्मित शेड का उद्वाटन करेगें ।
इसके पूर्व सामाजिक बंधुओं द्वारा 25 सिंतबर को रैली का आयोजन जो प्रातः 10 बजे सेक्टर-6 सेंट्रल एवेन्यू से होते हुए अग्रसेन भवन सेक्टर-6 पहुंचेगी। साथ ही सामाजिक बंधुओं के लिए स्वपल्पाहार की व्यवस्था भवन परिसर में की जा रही है। इसी क्रम में संध्या 7 बजे सामाजिक बंधुओं के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
आयोजक समिति ने जानकारी देते हुए कहा कि अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में हाउजी का आयोजन भी किया जा रहा है। जिसमें 2 लाख रूपए तक के इनाम रखे गये हैं। प्रेस वर्ता में प्रमुख रूप से मधुर अग्रवाल, संदीप नेतराम अग्रवाल ,अमित अग्रवाल, दिलीप अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, आशीष अग्रवाल उपस्थित थे।