



भिलाई टाउनशिप में बारिश के चलते मरोदा को जाने वाली सड़क अचानक धंस गई। सड़क के बीच बड़ा गड्ढा हो गया। सड़क दो टुकड़ों में बंट गई। गनीमत यह रही कि हादसा रात को हुआ। दिन में यह दुर्घटना किसी वाहन या राहगीर को अपनी चपेट में ले सकती है। इस हादसे को लेकर बीएसपी प्रबंधनके खिलाफ लोगों में आक्रोश देखा गया।
भिलाई स्टील प्लांट निर्माण उत्पादन अपनी गुणवत्ता के लिए जाना जाता है। जयंती स्टेडियम के पीछे मरोदा जाने वाली सड़क अचानक बीएसपी के निर्माण की पोल खोल दी है। यहां के ठेकेदार ने सड़क बनाने में इतना भ्रष्टाचार किया कि तीन दिन की मूसलाधार बारिश से सड़क धंस गई।
लोगों का कहना है कि नदी में बाढ़ आने से ऐसा होता देखा है, लेकिन टाउनशिप में ऐसी घटना पहली बार हुई है। बीएसपी प्रबंधन को इसकी जांच करनी चाहिए। जो भी ठेकेदार ने गुणवत्ताहीन निर्माण किया और बीएसपी के जिन इंजीनियर्स ने इसे पास किया है उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।