डॉ.गंभीर सिंह ठाकुर को मिली सेवा वृद्धि, संभाला पदभार

दुर्ग। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.गंभीर सिंह ठाकुर को सेवा विस्तार देते हुए संविदा आधार पर दुर्ग जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर नियुक्त किया गया है। 30 अप्रैल को सेवानिवृत्त हुए सीएमएचओ डॉ.गंभीर सिंह ठाकुर को बिना विलम्ब किये रिटायरमेन्ट के अगले ही दिन बतौर संविदा अधिकारी के रूप में नियुक्ति का आदेश छत्तीसगढ़ लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से जारी किया गया है।विभाग के उप सचिव सुरेन्द्र सिंह बांधे के हस्ताक्षर से जारी आदेश में उल्लेख किया गया है कि, कोविड संक्रमण के मामलों में हो रही वृद्धि को दृष्टिगत रखते हुए स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सुविधाओं को निरंतर बनाये रखने राज्य शासन द्वारा सिविल सेवा (संविदा नियुक्ति) नियम 2012 के अंतर्गत विशेष प्रकरण मानते हुए नियम 9 (3) एवं 4 (3) को नियम 17 के तहत शिथिल करते हुए डॉ.गंभीर सिंह ठाकुर सेवानिवृत्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दुर्ग को उनके कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से सीमित अवधि के लिए संविदा नियुक्ति प्रदान की गई है।

 

वे आगामी आदेश तक इस पद पर कार्य करते रहेंगे।डॉ.गंभीर सिंह ठाकुर जिले में उस समय से पदस्थ हैं जब डेंगू का प्रकोप फैला हुआ था। उन्होंने सूझबूझ और कुशलता से डेंगू कंट्रोल की चुनौती स्वीकार की और डेंगू के प्रसार पर प्रभावी नियंत्रण पाने में सफल रहे। वर्तमान कोविड काल के दौरान भी प्रशासन के साथ मिलकर उन्होंने कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने अच्छा प्रयास किया है जिसे देखते हुए कलेक्टर दुर्ग डॉ.सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने इनके नाम को सेवा विस्तार हेतु प्रस्तावित किया। इस प्रस्ताव पर सीएम हाऊस ने भी बिना किसी आपत्ति के तत्काल अपनी मुहर लगा दी। आदेश मिलते ही  डॉ.गंभीर सिंह ठाकुर ने पदभार ग्रहण कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post कर्नाटक, जान गंवाने वालों में 23 कोरोना मरीज; मैसूर से समय पर नहीं पहुंची सप्लाई
Next post गरियाबंद जिले में 440 हीरा बरामद किया गया